Physics, asked by sandeepkumarprajapti, 8 months ago

s. i. पध्दति क्या है। इस पद्धति में मूल राशियों के मात्र तथा प्रतीक चिह्न लिखिए। ​

Answers

Answered by shivjmtpl2012
0

Answer:

S.i. = System of International

Explanation:

Time = t ,Second

Answered by Anonymous
0

S.I = अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली

माप- तोल विभाग द्वारा सन् १९६० में एक सम्मलेन में यह बात रखी गयी की एक सार्वभौमिक पद्दति होना चाहिए | अर्थात एक ऐसी पद्धति का होना जरूरी है जो की सम्पूर्ण विश्व में मान्य हो, इसी के तहत एस. आई. पद्धति (मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड़ प्रणाली) का निर्माण किया गया | इसे ही मात्रकों की अन्तराष्ट्रीय प्रणाली के नाम से जाना जाता है |

चाल का si मात्रक :-✓

➖चाल बराबर दूरी/समय, अतः इसका SI मात्रक मी./से. होता है |

समय का si मात्रक ✓

➖ समय का SI मात्रक सेकेण्ड होता है, यह एक मूल मात्रक है| इसे s से प्रदर्शित करतें है |

दूरी का si मात्रक ✓

➖ लम्बाई (दूरी) का SI मात्रक मीटर होता है, इसे m से प्रदर्शित करतें है तथा यह एक मूल मात्रक है

त्वरण का si मात्रक ✓

➖ त्वरण (acceleration) का SI मात्रक मी/से^ २ होता है, यह व्युत्पन्न मात्रक है |

वेग का si मात्रक ✓

➖ वेग (velocity ) का SI मात्रक मी./से.होता है, यह भी एक व्युत्पन्न मात्रक है |

ध्रुव प्रबलता का si मात्रक ✓

➖ ध्रुव प्रबलता का SI मात्रक एम्पियर-मीटर होता है |

विद्युत् धरा का si मात्रक ✓

➖ विद्युत धारा का SI मात्रक ऐम्पियर होता है, इसे a से प्रदर्शित करतें है तथा यह एक मूल मात्रक है |

ताप का si मात्रक ✓

➖ ताप का SI मात्रक कैल्विन होता है, इसे k से प्रदर्शित करतें है तथा यह एक मूल मात्रक है |

द्रव्यमान का si मात्रक ✓

➖ द्रव्यमान का SI मात्रक किग्रा. होता है, इसे kg से प्रदर्शित करतें है तथा यह एक मूल मात्रक है |

♛вяαıηłıєsт♛

ρłєαsє мαяk мє αs вяαıηłıєsт ı ηєє∂ ıт ѵєяy мυcн

Similar questions