Sociology, asked by rajeshkumarsahu10071, 1 month ago

S
निम्नलिखित प्रश्नों का एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिये।
(1) भारत में हरित क्रांति का आंरभ किस सन में किया गया ।
(2) जनसंचार के एक साधन का नाम लिखिये ।
(3) सोशल चेंज इन मार्डन इंडिया पुस्तक के लेखक का नाम लिखिये ।
(4) भारत में दहेज निरोधक अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ।
(5) भारत में केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर कुल प्रदेशों की संख्या कितनी है।​

Answers

Answered by purbati
1

Answer:

1) 1966-67

2)जनसंचार माध्यमों के वर्तमान प्रचलित रूपों में प्रमुख हैं- समाचारपत्र-पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविज़न, सिनेमा और इंटरनेट। इन माध्यमों के ज़रिये जो भी सामग्री आज जनता तक पहुँच रही है, राष्ट्र के मानस का निर्माण करने में उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। जनसंचार की सबसे मज़बूत कड़ी पत्र-पत्रिकाएँ या प्रिंट मीडिया ही है।

3)M. N. Srinivas.

4)1961

5)29 states.

Similar questions