Hindi, asked by Itzmagicheart, 5 hours ago

✠ʙʀᴀɪɴʟʏ ᴜsᴇʀs
✠ ᴍᴏᴅᴇʀᴀᴛᴏʀs
✠ ᴀɴᴅ ᴏᴛʜᴇʀ ᴜsᴇʀs...

\huge\color{red}{Qᴜᴇsᴛɪᴏɴ::-}
निबंध :-

बाल मजदूरी एक समस्या !!!

ᴀᴛ ʟᴇᴀsᴛ 300 ᴡᴏʀᴅs...​

Answers

Answered by xXFasHionaBleLdkaXx
13

Answer:

QUESTION :- essay on the topic of Childhood labour.

ANSWER:-

किसी भी क्षेत्र में बच्चों द्वारा आपने बचपन में दी गई सेवा को बाल मजदूरी कहते हैं। जिम्मेदार माता-पिता की वजह से, या कम लागत में निवेश पर अपने फायदे को बढ़ाने के लिए मालिकों द्वारा जबरदस्ती बनाए गए दबाव की वजह से जीवन जीने के लिए जरूरी संसाधनों की कमी के चलते यह बच्चों द्वारा स्वत: किया जाता है, इसका कारण मायने नहीं रखता क्योंकि सभी कारकों की वजह से बच्चे बिना बचपन के अपना जीवन जीने को मजबूर होते हैं।

बाल श्रम का इतिहास History of Child Labour in Hindi

बाल श्रम का प्रारंभ है औद्योगिक की क्रांति की शुरुआत से ही मानी जाती है। कार्ल मार्क्स ने कम्युनिस्ट घोषणापत्र में मौजूदा स्वरूप में बाल श्रम की बात कही थी। 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका एवं सोमालिया को छोड़कर अन्य सभी देशों ने बाल अधिकार सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए।

बाल मजदूरी भारत में बड़ा सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है। जिसे नियमित आधार पर हल करना चाहिए। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सभी सामाजिक संगठनों, मालिकों और अभिभावकों द्वारा भी सम्मानित करना चाहिए।

बाल मजदूरी के कारण Reasons Behind Child Labour .

  • गरीबी के कारण गरीब माता-पिता अपने बच्चे को घर- घर और दुकानों में काम करने के लिए भेजते हैं।
  • दुकान और छोटे व्यापारी भी बच्चों से काम तो बड़े लोगों की जितना ही करवाते हैं परंतु दाम उनसे आधा देते हैं क्योंकि वह बच्चे हैं।
  • व्यापार में उत्पादन लागत कम लगने के लोभ में भी कुछ व्यापारी बच्चों का जीवन बर्बाद कर देते हैं।
  • बच्चे बिना किसी लोग के मन लगाकर काम करते हैं।

भारत के संविधान में व्यवस्थाएं Arrangements in the Constitution of India.

  • बाल श्रम को रोकने या हतोत्साहित करने के लिए विभिन्न अवस्थाएं की गई हैं जैसे 14 वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को कारखाने में काम करने के लिए या किसी जोखिम वाले रोजगार में नियुक्त नहीं किया जाएगा।
  • (धारा 24), बाल्यावस्था और किशोरावस्था को शोषण तथा नैतिक एवं भौतिक परित्यक्ता से बताया जाएगा।
  • धारा 39Af), संविधान के प्रारंभ होने से 10 वर्ष की अवधि में सभी बालकों की, जब तक वे 14 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कर लेते हैं राज्य निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था करने का प्रयत्न करेगा।

निष्कर्ष Conclusion

वास्तव में हम सोचते हैं कि इस तरह की सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का सिर्फ सरकार का दायित्व है। सब कुछ कानूनों के पालन एवं कानून भंग करने वालों को सजा देने में सुधार जाएगा, लेकिन यह असंभव है।

वास्तव में हम सोचते हैं कि इस तरह की सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का सिर्फ सरकार का दायित्व है। सब कुछ कानूनों के पालन एवं कानून भंग करने वालों को सजा देने में सुधार जाएगा, लेकिन यह असंभव है।हमारे ढाबों में, होटलों में अनेक प्रकार के श्रमिक मिल जाएंगे जो कड़ाके की ठंड से या तपती धूप की परवाह किए बगैर काम करते हैं।बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

वास्तव में हम सोचते हैं कि इस तरह की सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का सिर्फ सरकार का दायित्व है। सब कुछ कानूनों के पालन एवं कानून भंग करने वालों को सजा देने में सुधार जाएगा, लेकिन यह असंभव है।हमारे ढाबों में, होटलों में अनेक प्रकार के श्रमिक मिल जाएंगे जो कड़ाके की ठंड से या तपती धूप की परवाह किए बगैर काम करते हैं।बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।आशा करती हूं आप सभी को बाल मजदूरी पर यह निबंध पर बनाया होगा यदि आपको इसी तरह की जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारे साथ जुड़े रहिए।

\color{red}\boxed{\colorbox{black}{❥Hope Itz Helpful for uh..-,-}}

<marquee direction = "up"> ❤ LUCIFER MORNINGSTAR❤

Answered by rajkhan802212
5

Answer:

बाल मजदूरी पर निबंध ➡️

किसी भी क्षेत्र में बच्चों द्वारा अपने बचपन में दी गई सेवा को बाल मजदूरी कहते है। इसे गैर-जिम्मेदार माता-पिता की वजह से, या कम लागत में निवेश पर अपने फायदे को बढ़ाने के लिये मालिकों द्वारा जबरजस्ती बनाए गए दबाव की वजह से जीवन जीने के लिये जरुरी संसाधनों की कमी के चलते ये बच्चों द्वारा स्वत: किया जाता है, इसका कारण मायने नहीं रखता क्योंकि सभी कारकों की वजह से बच्चे बिना बचपन के अपना जीवन जीने को मजबूर होते है। हमारे देश के साथ ही विदेशों में भी बाल मजदूरी एक बड़ा मुद्दा है जिसके बारे में हर एक को जागरुक होना चाहिए। ☑️

Thank you! ✨❤️✨❤️✌✌

Similar questions