S तरंगों की तीन विशेषताएँ लिखिए।
Answers
धरातलीय तिरंगा की तीन विशेषता लिखिए
Answer:
S तरंगों की तीन विशेषताएँ:
1) S तरंगें उन चट्टानों का कारण बनती हैं जिनसे वे गुजरते हैं आकार में परिवर्तन करते हैं।
2) ये तरंगें दूसरी सबसे तेज गति से चलने वाली भूकंपीय तरंगें हैं (प्राथमिक तरंगों के बाद) और ठोस पदार्थों से यात्रा कर सकती हैं लेकिन तरल या गैसों के माध्यम से नहीं।
3) इसे अपरूपण तरंग S तरंग भी कहते हैं भूकंप पर नोट देखें।
एस” तरंगें (S-waves): इन्हें गौण तरंगें (Secondary waves) अथवा अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse Waves) भी कहते हैं. इन तरंगों की संचरण दिशा तथा कणों के दोलन की दिशा एक-दूसरे के समकोण पर होती हैं. इन तरंगों की औसत गति 4 किमी. प्रति सेकेण्ड होती है. ये तरंगें केवल ठोस माध्यम से ही गुजर सकती हैं, जबकि तरल माध्यम में लुप्त हो जाती है.
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257