Hindi, asked by paswanabhimanyukumar, 9 months ago

से
1. हमारे ऊपर अपनी मातृभूमि का क्या-क्या ऋण हो सकता है?​

Answers

Answered by beenasoni942
8

Answer:

हमारे ऊपर अपनी मातृभूमि के बहुत सारे ऋण है | जिस प्रकार हम अपने माता-पिता का ऋण कभी नहीं दे सकते उसी प्रकार हम मातृभूमि का ऋण कभी नहीं चूका सकते | मातृभूमि ने हमें जीवन दिया है |

मातृभूमि ने हमें रहने के लिए घर दिया है | जिस पर हम रहते है | इतना सुन्दर वातावरण दिया है |

मातृभूमि व उसकी जलवायु का हमारे जन्म, जीवन, शरीर के निर्माण व सुखों में बहुत बड़ा भाग होता है। जहां-जहां हमारा पालन पोषण होता है उनका ऋण हमारे ऊपर होता है। .

हमें सदैव और मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए। मातृभूमि को सफ रखना हमारा कर्तव्य है| मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है।

इनके प्रति. ... इनके प्रति समर्पित रहने से हम अनेक प्रकार के ऋण से मुक्त हो जाते हैं।

Similar questions