Physics, asked by bharatkumarkalbi33, 1 month ago

(स) 2. संख्या 0.00500 में सार्थक अंक कितने हैं - (ब)1 (स) 3 (अ) 2 (द)5​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ (स) 3

दी गई संख्या 0.00500 में तीन (3) सार्थक अंक होंगे।

किसी भी संख्या में दशमलव से पहले आने वाले 0 अंक सार्थक तक नहीं माना जाता। किसी संख्या में दशमलव के तुरंत बाद आने वाले 0 अंक भी सार्थक अंक नहीं माना जाता, चाहे वो कितने ही जीरो हैं। दशमलव के बाद आने वाला 0 अंक के बाद जो भी अशून्य अंक आते हैं, वह सभी सार्थक अंक माने जाते हैं। दशमलव के बाद आने शून्य के बाद जो अशून्य अंक होता है, वो सार्थक अंक होता है, और उसके बाद जो भी शून्य होते हैं, वो शून्य भी सार्थक अंंक माने जाते हैं। इसीलिये 0.00500 में दशमलव के बाद 5 उसके बाद 0 और फिर 0 तीनों सार्थक अंक है, यानि कुल तीन सार्थक अंक हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions