सीबीएसई बोर्ड क्लास सेवंथ हिंदी बुक का हम धरती के लाल का प्रोजेक्ट बनाइए
Answers
Answered by
1
Answer:
देश हमारा, धरती अपनी, हम धरती के लाल
नया संसार बसाएँगे, नया इंसान बनाएँगे।
सुख-स्वप्नों के स्वर गूँजेंगे, मानव की मेहनत पूजेंगे,
नयी कल्पना, नयी चेतना की हम लिए मशाल
समय को राह दिखाएँगे।
इस कविता में कवि ने एक सुनहरे भविष्य की रचना के लिए संकल्प के बारे में लिखा है। कवि कहता है कि यह देश और यह धरती हमारी है, और हम इस धरती के लाल हैं यानि इस धरती की संतान हैं। हम एक नई दुनिया बसाएँगे और नया इंसान बनाएँगे। यानि अभी जिस दुनिया को हम देखते समझते हैं उसमें हम आमूलचूल सुधार करेंगे और लोगों को बेहतर इंसान बनाएँगे। उस नई दुनिया में सुख ही सुख होगा और इंसान की मेहनत की सही कीमत मिलेगी। नई सोच और नई उम्मीदों की रोशनी लेकर हम समय को एक नया रास्ता दिखाएँगे।
Explanation:
mark me as brain list please fast
Similar questions