CBSE BOARD X, asked by anupamkushwahajnvstu, 2 months ago

सीबीएससी किताबों में बच्चों का भविष्य पर निबंध लिखना है​

Answers

Answered by kumarishriya184
1

Answer:

निबंध-लेखन – निबंध गद्य की वह विधा है जिसमें निबंधकार किसी भी विषय को अपने व्यक्तित्व का अंग बनाकर स्वतंत्र रीति से अपनी लेखनी चलाता है। निबंध दो शब्दों नि + बंध से मिलकर बना है जिसका अर्थ है भली प्रकार कसा या बँधा हुआ। इस प्रकार निबंध साहित्य की वह रचना है जिसमें लेखक अपने विचारों को पूर्णतः मौलिक रूप से इस प्रकार श्रृंखलाबद्ध करता है कि उनमें सर्वत्र तारतम्यता दिखाई दे। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने कहा है कि “यदि गद्य कवियों की कसौटी है तो निबंध गद्य की कसौटी है।”

Answered by actshivamraj123
6

Answer:

निबंध में विषय के अनुरूप भाषा होनी चाहिए।

निबंध लिखते समय वर्तनी की शुद्धता तथा विराम चिह्नों का यथास्थान ध्यान रखना चाहिए।

निबंध में वर्णित विचार एक-दूसरे से संबद्ध होने चाहिए।

निबंध में विषय संबंधी सभी पत्रों पर चर्चा करनी चाहिए।

सारांश में उन सभी बातों को शामिल किया जाना चाहिए जिनका वर्णन पहले हो चुका है।

यदि निबंध लेखन में शब्द-सीमा दी गई है तो उसका अवश्य ध्यान रखें।

Similar questions