Science, asked by sumit6668, 1 year ago

साबुन अपमार्जक में अंतर

Answers

Answered by bhatiamona
96

साबुन और अपमार्जक में अंतर

साबुन

1. यह कठोर जल से कपड़े धोने के लिये उपयुक्त नहीं है, क्योंकि Ca++ तथा Mg++ आयन इससे संयोग करके सफेद व चिकना अवक्षेप बनाते हैं।

2. इसमें कम आर्द्रता गुण होता है।

3. इसकी अधिकता नदियों में जाकर किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती, क्योंकि ये जैव निम्नकरणीय पदार्थ है।

4. इन्हें बनाने के लिये कच्चा पदार्थ पेट्रोलियम से प्राप्त होते हैं।

अपमार्जक

1. यह कठोर जल से कपड़े धोने के काम आता है, क्योंकि अपमार्जक कठोर जल में उपस्थित Ca++ तथा Mg++ आयनों के साथ कोई अविलेय अवक्षेप नहीं बनाते हैं।

2. साबुन की अपेक्षा इसमें अधिक आर्द्रता गुण पाया जाता है।

3. इसकी अधिकता नदियों में जाकर प्रदूषण करती है, क्योंकि ये जैव निम्नकरणीय नहीं है।

4. इन्हें बनाने के लिये कच्चा माल वनस्पति तेल होता है।

Answered by payalchatterje
1

Answer:

1. साबुन कठोर जल से कपड़े धोने के लिये उपयुक्त नहीं है, क्योंकि Ca++ तथा Mg++ आयन इससे संयोग करके सफेद व चिकना अवक्षेप बनाते हैं।

अपमार्जक कठोर जल से कपड़े धोने के काम आता है, क्योंकि अपमार्जक कठोर जल में उपस्थित Ca++ तथा Mg++ आयनों के साथ कोई अविलेय अवक्षेप नहीं बनाते हैं।

2. साबुनमें कम आर्द्रता गुण होता है

साबुन की अपेक्षा अपमार्जकमें अधिक आर्द्रता गुण पाया जाता है।

3. साबुनकी अधिकता नदियों में जाकर किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती, क्योंकि ये जैव निम्नकरणीय पदार्थ है।

अपमार्जककी अधिकता नदियों में जाकर प्रदूषण करती है, क्योंकि ये जैव निम्नकरणीय नहीं है।

4. साबुन बनाने के लिये कच्चा पदार्थ पेट्रोलियम से प्राप्त होते हैं।

अपमार्जक बनाने के लिये कच्चा माल वनस्पति तेल होता है।

Similar questions