साबुन बनाने की ठण्डी तथा गर्म विधि का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
साबुन बनाने की ठण्डी विधि-ठण्डी विधि से साबुन बनाने के लिये कॉस्टिक सोडा, कोई तेल (अलसी, तिल, मूंगफली) अथवा वसा, मैदा या बेसन की आवश्यकता होती है।
आवश्यक सामग्री –
कॉस्टिक सोडा – 250 ग्राम
तेल या वसा – 1\frac { 1 }{ 4 }लीटर
मैदा या बेसन – 250 से 400 ग्राम तक
पानी – 1 लीटर
विधि:
पानी तथा कॉस्टिक सोडे को 6 घण्टे पहले मिट्टी के बर्तन में घोलना चाहिए। दूसरे बर्तन में तेल या वसा के साथ मैदा या बेसन को मिलाकर रख लीजिए। इसके बाद मिट्टी के उपकरण या कढ़ाई में सोडे को डाल लीजिये और बेसन या मैदा मिले तेल को थोड़ा-थोड़ा धार बाँधकर डालते जाइये और लकड़ी के पाटे से उसे एक ही दिशा में उस समय तक चलाते जाइये जब तक घोल अच्छी तरह से गाढ़ा न हो जाये।
घोल के गाढ़ा होने के बाद छोटे – छोटे साँचों में या आयताकार टब में डाल दीजिए। इस टब को टाट से ढक देना चाहिए। यदि साबुन के मिश्रण में सोप स्टोन या सोडियम सिलिकेट मिलाना हो तो – किलो के हिसाब से मिलाया जा सकता है। इसके अभाव में भी अच्छा साबुन बनाया जा सकता है।
गर्म विधि से साबुन बनाना:
यदि साबुन बनाते समय सोडियम सिलिकेट मिलाना हो तो आधे जल में सोडा कॉस्टिक भिगोयें और आधे जल में सोडियम सिलिकेट मिश्रित करके गर्म करें और जब घुल जाये तो सोडा कास्टिक के घोल में मिश्रित कर लें तथा ठण्डा होने दें। इसके बाद तेल में सोप स्टोन डालकर मिश्रण को गाढ़ा होने पर जमा दें। इससे साबुन में कड़ापन आ जाता है। इस विधि से साबुन बनाते समय वसायुक्त अम्ल, जैसे-नारियल का तेल और कॉस्टिक सोडे का प्रयोग करना पड़ता है।
Explanation:
please mark me as brainlist
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
साबुन बनाने की ठण्डी विधि-ठण्डी विधि से साबुन बनाने के लिये कॉस्टिक सोडा, कोई तेल (अलसी, तिल, मूंगफली) अथवा वसा, मैदा या बेसन की आवश्यकता होती है।
आवश्यक सामग्री –
कॉस्टिक सोडा – 250 ग्राम
तेल या वसा – 1\frac { 1 }{ 4 }लीटर
मैदा या बेसन – 250 से 400 ग्राम तक
पानी – 1 लीटर
विधि:
पानी तथा कॉस्टिक सोडे को 6 घण्टे पहले मिट्टी के बर्तन में घोलना चाहिए। दूसरे बर्तन में तेल या वसा के साथ मैदा या बेसन को मिलाकर रख लीजिए। इसके बाद मिट्टी के उपकरण या कढ़ाई में सोडे को डाल लीजिये और बेसन या मैदा मिले तेल को थोड़ा-थोड़ा धार बाँधकर डालते जाइये और लकड़ी के पाटे से उसे एक ही दिशा में उस समय तक चलाते जाइये जब तक घोल अच्छी तरह से गाढ़ा न हो जाये।
घोल के गाढ़ा होने के बाद छोटे – छोटे साँचों में या आयताकार टब में डाल दीजिए। इस टब को टाट से ढक देना चाहिए। यदि साबुन के मिश्रण में सोप स्टोन या सोडियम सिलिकेट मिलाना हो तो – किलो के हिसाब से मिलाया जा सकता है। इसके अभाव में भी अच्छा साबुन बनाया जा सकता है।
गर्म विधि से साबुन बनाना:
यदि साबुन बनाते समय सोडियम सिलिकेट मिलाना हो तो आधे जल में सोडा कॉस्टिक भिगोयें और आधे जल में सोडियम सिलिकेट मिश्रित करके गर्म करें और जब घुल जाये तो सोडा कास्टिक के घोल में मिश्रित कर लें तथा ठण्डा होने दें। इसके बाद तेल में सोप स्टोन डालकर मिश्रण को गाढ़ा होने पर जमा दें। इससे साबुन में कड़ापन आ जाता है। इस विधि से साबुन बनाते समय वसायुक्त अम्ल, जैसे-नारियल का तेल और कॉस्टिक सोडे का प्रयोग करना पड़ता है।
follow me !