साबुन किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं
Answers
Explanation:
साबुन के प्रकार :
प्रसाधन साबुन – ये उच्च कोटि के तेल व KOH की क्रिया से बनते है। पारदर्शी साबुन – साबुन को एल्कोहल में घोलकर बनते है। औषध साबुन – इसमें पुतिरोधी पदार्थ मिला दिए जाते है। साबुन में तैरने वाले साबुन – साबुन बनाते समय इसमें वायु प्रवाहित करते है।
Answer:
उपयोग के आधार पर साबुन के प्रकार
टॉयलेट साबुन
नॉन-टॉयलेट साबुन
ग्लिसरीन साबुन
पारदर्शी साबुन
1. टॉयलेट साबुन और स्नान साबुन
कपड़े धोने का साबुन कपड़े धोने का साबुन तरल, पाउडर और जेल रूपों में उपलब्ध है।
सौंदर्य साबुन / बार्स
नवीनता साबुन
मेहमान साबुन
डिश साबुन
औषधीय साबुन
जीवाणुरोधी साबुन
त्वचा की समस्याओं के लिए औषधीय साबुन
2. नॉन-टॉयलेट साबुन
3. ग्लिसरीन साबुन
4. पारदर्शी साबुन
फॉर्म के आधार पर साबुन के प्रकार
1. हस्तनिर्मित साबुन
2. बार साबुन
3. तरल साबुन
सामग्री के आधार पर साबुन के प्रकार
1. दूध साबुन
2. फ्लेवर्ड साबुन
3. पशु साबुन
4. लक्ज़री साबुन
5. सुगंधित साबुन
भारत में सभी प्रकार के साबुन प्रयोग में लाये जाते हैं।