Hindi, asked by priyompro, 12 hours ago

स्बास्थ्य अधिकारी को अपने मोहल्ले की सफाई करवाने के लिए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by krbishnoi46
0

Answer:

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

स्वास्थ्य अधिकारी का पता  

विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र

महोदय,

मैं आपका ध्यान हरेकृष्ण पुर बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता

है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है।

अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें।

भवदीय,

नाम  

पता  

दिनांक

Similar questions