Hindi, asked by arnejanoor, 6 months ago

संबंधो का संक्रमण के दौर से गुजरना -कथन से आप क्या समझते हैं ?​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

Hope this attachment helps you

Attachments:
Answered by baby2006
5

‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’- इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं ? विस्तार लिखिए।

✍उत्तर: ‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’ इस पंक्ति का आशय यह है कि संबंधों में बदलाव होना। मतलब अच्छे से अच्छा संबंध है भी छोटी-छोटी गलतियों के कारण बुरा बन जाता है तथा संबंधों में बदलाव आने लगता है। जब लेखक के घर अतिथि आए तो उन्होंने पूरे सत्कार के साथ तथा भावना पूर्वक उनका स्वागत किया। उनकी डीली डाली स्थिति होने के कारण भी उन्होंने अतिथि को पूरे सम्मान पूर्वक शानदार तरीके से उनका स्वागत करा उन्होंने उनको पिक्चर दिखाई देता और डिनर करवाय, परंतु जब अतिथि 5 दिन के लिए रुक गया तो उनके ऊपर बोझ बन गया तथा संबंधों में बदलाव आने लगे!!

Hope it helps you dear .....

❤❤❤

Similar questions