Hindi, asked by amitdhanda745, 8 months ago

संबंधबोधक का उदाहरण​

Answers

Answered by sarah72
2

Answer:

जहाँ पर बाहर, भीतर, ऊपर, नीचे, बीच, आगे, पीछे, सामने, निकट आते हैं वहाँ पर स्थानवाचक संबंधबोधक होते है। जैसे- मेरे घर के सामने बगीचा है!

Answered by Anonymous
5

संबंधबोधक अव्यय की परिभाषा ||

जो अव्यय शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम के साथ आकर उनका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों से बताते हैं, उन्हें ‘संबंधबोधक अव्यय’ कहते हैं।

संबंधबोधक अव्यय के उदाहरण –

(क) मेरे घर के पीछे बगीचा है।

(ख) बच्चा ठंड के मारे काँप रहा है।

(घ) हमारे घर के सामने स्कूल है।

(ग) पुल के ऊपर ट्रक जा रहा था।

I hope it will help you..please give thanks

Similar questions