Hindi, asked by geetasaud2009, 15 days ago

संबंधवाचक सर्वनाम के दस उधारन​

Answers

Answered by avnishkumarshukla9
0

Answer:

संबंधवाचक सर्वनाम का परिभाषा|

उत्तर= जिस सर्वनाम से दो वाक्य या किसी संज्ञा से संबंध जोड़ा जाता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

Explanation:

संबंधवाचक सर्वनाम के दस उधारन हैं|

1. जिसकी लाठी उसकी भैंस।

2. यह वही गुड़िया है जैसी तुम ने मांगी थी।

3. मैं वही करूंगा जैसा तुम कहोगे।

4. मैं क्या कहूं उसकी बहन मेरी दोस्त है।

5. जिसकी जितनी गलती होती है उसे उतनी ही सजा मिलती है।

6. मैं वहां हूं जहां तुम मुझे ढूंढ नहीं सकते।

7. वह चोरी कर रहा है जो कि गलत काम है।

8. जो कर्म करेगा फल उसीको मिलेगा।

9. जिसकी लाठी उसकी भैंस ।

10. जैसा कर्म वैसा फल |

Similar questions