Social Sciences, asked by Pandaaastha3473, 11 months ago

सौभाग्य योजना है?(अ)- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना(ब)- हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना(स)- हर परिवार को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की योजना(द)- हर व्यक्ति को भरपेट खाना उपलब्ध कराने की योजना


chavhansimranpd53r8: D) har ek to pet bhar kr khana khilaye

Answers

Answered by fsadfb
10

(अ)- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना


poojasingh55: a.
Answered by Abhishek75700
29

your \: annswer
आपका उत्तर

सौभाग्य योजना है?(अ)- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
(ब)- हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना
(स)- हर परिवार को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की योजना
(द)- हर व्यक्ति को भरपेट खाना उपलब्ध कराने की योजना

उत्तर- सौभाग्य योजना यह है कि (अ)- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना।इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे.योजना का पूरा नाम 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजनाहै. योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.18 हज़ार अंधेरे गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा था, अब 3000 गांव बचे हुए हैं. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना गांवों में चल रही है.निजी क्षेत्र ने 41 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे और 33,700 स्ट्रीट लाइट्स लगाईं.रमेश श्रीवत्स ने ट्वीट किया, सौभाग्य योजना का सबसे अच्छा अंबेसडर विराट कोहली हो सकते हैं, वो भी 100-भाग- योजना पर काम कर रहे हैं.



akhlaka: Brilliant answer bhaiya
Abhishek75700: धन्यवाद मेंरी प्यारी बहना♡♡^_^G
akhlaka: Wloo bhaiya.. :)
Abhishek75700: ^_^♡❤
Similar questions