Hindi, asked by husanpreet18, 7 months ago

सुबह जल्दी उठने के फायदे पर निबंध 500 शब्द​

Answers

Answered by dollypatel16
4

Explanation:

अच्‍छे शेड्यूल और अच्‍छी हेल्‍थ के लिए हम अक्‍सर खूब प्‍लान‍िंग करते हैं। लेकिन ये प्‍लान पूरे नहीं हो पाते हैं। वजह है आलस और अच्‍छी आदतों के फायदों के बारे में पूरी जानकारी न होना। वैसे अगर हम एक आदत को अपनी द‍िनचर्या में शुमार कर लें तो कई समस्‍याएं अपनेआप ही सुलझ जाएंगी। इससे जहां मोटापे को दूर करने में मदद म‍िलेगी, वहीं तनाव, एसिड‍िटी, ड‍िप्रेशन, शरीर में सुस्‍ती, पेट में गैस जैसी परेशान‍ियां खुद ही दूर भाग जाएंगी।

और ये एक आदत है सुबह जल्‍दी उठने की। दरअसल, कई र‍िसर्च ये साब‍ित कर चुकी हैं क‍ि हमारी नींद, प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी और सेहत आपस में जुड़े हुए हैं। इन्‍हीं में ये पॉइंट भी उभर कर आया है क‍ि जो लोग जल्‍दी उठते हैं, वे कई कॉमन परेशान‍ियों से दूर रहते हैं। जल्‍दी उठने से हमें अपने काम पूरे करने, व्‍यवस्‍थ‍ित होने, एक्‍सरसाइज करने और द‍िन की प्‍लान‍िंग बनाने का वक्‍त मिल जाता है। साथ ही सुबह उठने से पेट भी आसानी से साफ होता है और शरीर की गर्मी बाहर न‍िकल जाती है। ऐसे में सेहत और शेड्यूल, दोनों व्‍यवस्‍थ‍ित रहते हैं। यही नहीं, जल्‍दी उठेंगे तो सोएंगे भी जल्‍दी ही, जो सेहत के लिए और बेहतर है।

Similar questions