सुबह की सैर कर रहे दो वृद्धों के संवाद लिखिए
Answers
सुबह की सैर कर रहे दो वृद्धों के बीच संवाद
Explanation:
रामदास: और भाई प्रकाश क्या हाल है तुम्हारे?
प्रकाश: मैं बढ़िया हूँ | तुम बताओ कैसे हो?
रामदास: हाँ भाई मैं भी ठीक हूँ | क्या बात हैl आज तो बड़े फुर्तीला नजर आ रहे होl
प्रकाश: हाँ भाई फुर्तीला तो नजर आऊंगा ही आज मौसम इतना अच्छा हो रहा हैl
रामदास: हाँ मौसम तो वाक्य में ही बहुत अच्छा हो रहा है l आज तो सर करने में मजा hi जाएगाl
प्रकाश: हाँ चलो जल्दी सैर कर लेते हैंl फिर व्यायाम भी तो करना हैl
रामदास: हाँ भाई हाँ हां सही बात हैl सैर करने के बाद व्यायाम भी तो करना है l
प्रकाश: एक बात तो है सुबह सैर पर आने से पूरा दिन अच्छा बीतता हैl
रामदास: हाँ शरीर भी तंदुरुस्त रहता हैl और शरीर में फुर्ती भी बनी रहती हैl
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210