सुबह-सुबह सड़क पर कचरा चुनते बच्चे को देख कर दो मित्रों में आपस में हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखो
Answers
सुबह-सुबह सड़क पर कचरा चुनते बच्चे को देखकर दो मित्रों में आपस में हुई बातचीत का संवाद
बृजेश : साहिल वह देखो, कितना छोटा बच्चा सड़क पर कचरा बीन रहा है। इसकी उम्र मुश्किल से 10 साल की होगी।
साहिल : हाँ, देख कर मुझे बड़ा दुख हो रहा है। विद्यालय जाने की इस आयु में उसको ऐसा कार्य करना पड़ रहा है।
बृजेश : ऐसे सैकड़ों बच्चे हमारे शहर में मिल जाएंगे, जो ऐसा ही कोई ना कोई छोटा-मोटा कार्य करते रहते हैं। यह सब बेहद गरीब परिवार के बच्चे होते हैं, जिनके माँ-बाप इन्हे स्कूल नही भेज पाते।
साहिल : हाँ, बात तो तुम्हारी ठीक है। हमारी सरकारें तरह-तरह की योजना चलाती हैं। जहाँ दसवीं-बारहवीं तक शिक्षा फ्री है, फिर भी ऐसे बच्चे क्यों ऐसा कार्य करने के लिए मजबूर हैं, समझ नहीं आता।
बृजेश : सरकारी योजनाएं तो तरह-तरह की बना देती है, लेकिन उसका क्रियान्वयन सही रूप से नहीं करती। योजनाएं केवल दिखावा बनकर रह जाती हैं, इसी कारण इन बच्चों का यह हाल है।
साहिल : हमें ऐसे बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए। यह सब हमारे ही साथी हैं। इनका मासूम बचपन ऐसे अंधकार में ना बीत जाए, इन्हें भी शिक्षा का उजाला मिले।
बृजेश : तुम्हारा विचार अच्छा है। ऐसे बच्चों के विषय में जानकारी इकट्ठी कर हमें संबंधित सरकार को और स्वयंसेवी संस्थाओं को देनी चाहिए, ताकि इनका पुनरुत्थान हो सके।
साहिल : हम जल्द से जल्द ही यह काम शुरू कर देते हैं।
बृजेश : बिल्कुल