Hindi, asked by tasaiyed28, 9 months ago

सुबह से गर के सभी लोग सफाई क्यों कर रहे तेह​

Answers

Answered by tulsi3052007
1
शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में हर रोज सुबह साफ-सफाई होती है, वहां लक्ष्मी अपना घरौंदा बनाकर रहती हैं। स्वच्छ माहौल में सकारात्मकता का वास होता है। ऐसे घर में कभी किसी बात की कमी नहीं रहती। वास्तु के अनुसार घर को सजाना-संवारना, साफ-सुथरा रखना एक जरूरत है। जो वहां रहने वालों के जीवन की बाधाएं दूर कर खुशियां और सफलता दिलाने में सहायक होती है। घर का मुख्य द्वार वास्तु दोष से मुक्त होना आवश्यक है। यदि इसमें कोई दोष हो, तो इसे तुरंत वास्तु उपायों के द्वारा ठीक कर लेना चाहिए। घर में सौभाग्य को न्यौता देने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली सजानी चाहिए, फूलों का गुलदस्ता या छोटी घंटियां लगानी चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य के साथ-साथ महालक्ष्मी के आने का रास्ता भी स्वयं बनता है।
Sorry I don’t know by the sllybus
Similar questions