Hindi, asked by subnadipghosh1994, 4 months ago

सुबह उठने से हमें क्या- क्या लाभ होता है morning work with exercise in hindi 100 word​

Answers

Answered by sayedaatif50
0

Answer:

आज इडी उती इट इज इन रिलेशनशिप या या काळात ते या दोन प्रकारच्या वस्तू आहे आणि त्यासाठी त्यांना आपल्या मनात आले होते की आपण आपल्या प्रतिक्रियांद्वारे आहे असे ते म्हणतात ना ते सांगून त्यांनी या दोन

Answered by anchitsingh40
0

Answer:

सुबह उठना किसी को पंसद नहीं होता है, क्योंकि लोगों को सुबह की नींद प्यारी होती है. हर कोई जानता है कि सुबह उठने से आपकी सेहत से लेकर आपको मन तक को आराम मिलात है बावजूद इसके कई लोग सुबह की नींद नहीं छोड़ पाते हैं. कोरोना की वजह से लोगों में आदत घर कर गई है क्योंकि वो कई महीनों से घरों में बंद है और ऑफिस का काम भी घर से ही कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने सुबह उठना ही छोड़ दिया है. लेकिन ये आपके स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है.

आपने जरुर सुना घरों में लोगों को बोलते हुए की सुबह जल्‍दी उठने से माइंड फ्रेश रहता है और अच्छा महसूस करते हैं लेकिन हमने अक्सर इन बातों को नजरअंदाज किया है. लेकिन ऐसा नहीं है ये सच है अगर आप सुबह उठते हैं तो इससे आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा, साथ ही ये आपके वजन के लिए भी लाफदायक साबित होगा. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं सुबह उठने के फायदे.

सुबह उठने के फायदे:

1. ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल

सूरज की पहली किरण के साथ बिस्तर छोड़ देने वाले लोग दिन भर ज्यादा तरोताजा और तनावमुक्त महसूस करते हैं. सुबह जल्दी उठने वाले लोगों को काम में मन लगाने में भी आसानी होती है, साथ ही इससे ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है.

2. आपकी दिनर्चया अच्छी रहती है

आप अगर आप सुबह उठते हैं तो इससे आपकी रुटीन जल्दी शुरु हो जाता है आप समय से अपना नाश्ता कर लेते हैं, जो आपके शरीर के लिए अच्छा है. साथ ही आप ज्यादा सक्रिय होते हैं, जिससे आप शारिरिक तौर पर फिट रहते हैं.

3.फायदा देता है सुबह जल्‍दी उठना

महिलाओं को 20 मिनट की कसरत जितना फायदा मिला। उधर, देर से जगने वालों में आलस्य का भाव ज्यादा दिखा। इस कारण उनमें मोटापे, टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी अधिक दर्ज किया

Explanation:

please mark me as brainliest

Similar questions