संभाव्य संसाधन किसे कहते हैं
Answers
संसाधन एक ऐसा स्रोत है जिसका उपयोग मनुष्य अपने लाभ के लिये करता है। कोई वस्तु प्रकृति में हो सकता है हमेशा से मौज़ूद रही हो लेकिन वह संसाधन तब बनती है जब मनुष्य को उसके लाभप्रद उपयोग के बारे में ज्ञात होता है और वह यह लाभ प्राप्त करना शुरू करता है। प्रकृति का कोई भी तत्व तभी संसाधन बनता है जब वह मानवीय सेवा करता है। इस संदर्भ में 1933 में जिम्मरमैन ने यह तर्क दिया था कि, ‘न तो पर्यावरण उसी रूप में और न ही उसके अंग संसाधन हैं, जब तक वह मानवीय आवश्यकताओं को संतुष्ट करने में सक्षम न हो।’[1]
संसाधन चार प्रकार के होते हैं---
1.प्राकृतिक
2.मानव निर्मित
3.नवीकरणीय
4.अनवीकरणीय
Mark it as brainliest !!
Follow me
Answer:वे संसाधन जिनकी मात्रा ज्ञात नहीं हो सकती है । इन संसाधनो ka vartman mein upyog nahin kiya Ja sakta hai lekin Bhavishya Mein ine ka upyog Kiya Ja sakta hai
Explanation: Ladakh Mein Paya Gaya Uranium