सुभर जल का प्रतीकार्थ स्पष्ट कीजिये
Answers
Answered by
0
Answer:
कबीर ने अपने दोहे में मानसरोवर को पवित्र सरोवर कहा है और इसे सुभर जल कहा गया है। मानसरोवर के पवित्र जल में हंस खेल रहे हैं, और वे इस पवित्र जल को छोड़ना नहीं चाहते।
Explanation:
सुभर जल के दो अर्थ हैं- अच्छी तरह से भरा हुआ जल, पवित्र जल।
'सुभर जल' का अर्थ है कि भक्त का मन पूरी तरह से भक्ति की भावनाओं से भर जाता है। अब किसी भी तरह की अभिव्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है। भक्ति की भावनाओं से घिरे व्यक्ति के लिए सांसारिक इच्छाओं का कोई स्थान नहीं है। सुभर जल का सामान्य अर्थ तो अच्छी तरह से भरा हुआ होगा। परंतु कबीर ने यह सुभार जल शब्द से ये कहना चाहते हैं कि वह मानव जो ज्ञान को अपने और समहित कर लिया है अर्थ वह मानव जो काम, क्रोध, मोह, लोभ आदि से पारे है।
#SPJ3
Similar questions