Hindi, asked by Ayaan98730948, 1 year ago

सुभद्रा कुमारी चौहान कि कविताएँ

Answers

Answered by Nikitatiwari
0
hey this is one of her poem
काव्यालय Kaavyaalaya
हर महीने प्रथम और तीसरे शुक्रवार काव्यालय की सामग्री पाने ईमेल दर्ज़ करें
मेरा नया बचपन
बार-बार आती है मुझको मधुर याद बचपन तेरी।
गया ले गया तू जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी॥

चिंता-रहित खेलना-खाना वह फिरना निर्भय स्वच्छंद।
कैसे भूला जा सकता है बचपन का अतुलित आनंद?

ऊँच-नीच का ज्ञान नहीं था छुआछूत किसने जानी?
बनी हुई थी वहाँ झोंपड़ी और चीथड़ों में रानी॥

किये दूध के कुल्ले मैंने चूस अँगूठा सुधा पिया।
किलकारी किल्लोल मचाकर सूना घर आबाद किया॥

रोना और मचल जाना भी क्या आनंद दिखाते थे।
बड़े-बड़े मोती-से आँसू जयमाला पहनाते थे॥
Similar questions