सुभद्रा कुमारी चौहान राष्ट्रीय भावधारा और वात्सल्य रस की प्रसिद्ध कवित्री थीं। जय
जन्म 1904 ई० में प्रयाग (उ० प्र०) में हुआ था। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी प्रयाग में
इनका विवाह नवलपुर के सुप्रसिद्ध वकील टाकुर लक्ष्मणसिंह के साथ हुआ। वे राष्ट्रीय
आंदोलन में भाग लेकर कई बार जेल गई।
सुभद्राकुमारी चौहान 'झाँसी की रानी' कविता लिखकर सदा के लिए अमर हो ।
उनकी कविताओं में देश-प्रेम की भावना झलकती है। राष्ट्र-प्रेम के अलावा उनकी कविता
में स्नेह, प्यार और पारिवारिक जीवन के भी सुंदर चित्र मिलते हैं। इनकी भाषा सरल, बोलचाल की है।
इनकी कविताओं के संकलन हैं-'त्रिधारा' और 'मुकुल'।
1948 ई० में उनका देहांत हो गया।
Answers
Answered by
0
Answer:
please question in English language bro I can't understand
Similar questions