संभव का उपसर्ग युक्त और प्रत्यय युक्त शब्द बताओ
Answers
संभव का उपसर्ग युक्त और प्रत्यय युक्त शब्द इस प्रकार होंगे...
संभव के उपसर्ग वाले शब्द...
असंभव ➲ अ + संभव
संभव के प्रत्यय वाले शब्द...
संभावित ➲ संभव + आवित
✎... उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे अविराम, प्रतिकूल, प्रकोप, स्वेच्छा, अनुरूप, अपव्यय आदि।
प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।
जैसे धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
‘आध्यात्मिकता’ में ‘उपसर्ग‘ और ‘प्रत्यय’ अलग करो।
https://brainly.in/question/11110995
नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग करके लिखिए।
प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।
https://brainly.in/question/10952078
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○