सिंचाई का पारंपरिक साधन कौन सा है
Answers
➲ सिंचाई के अनेक पारंपरिक साधन रहे हैं, जिनमें नदी, तालाब, नहर, कुएँ, नलकूप आदि के प्रमुख हैं।
⏩ खेतों की सिंचाई के लिए नदी द्वारा सिंचाई, तालाब द्वारा सिंचाई, नहर के माध्यम से सिंचाई, कुएँ द्वारा सिंचाई, रहट द्वारा सिंचाई, बेड़ी से सिंचाई आदि परंपरागत साधनों के रूप में प्रयुक्त किए जाते रहे हैं। प्राकृतिक एवं कृत्रिम तालाब सिंचाई के प्रमुख साधन रहे हैं। इसके अतिरिक्त खेतों में कुएं आदि बनाकर सिंचाई की जाती रही है। नदी और उस के माध्यम से नहर का निर्माण करके भी सिंचाई की जाती रही है। रहट द्वारा सिंचाई और बेड़ी द्वारा सिंचाई परंपरागत साधन हैं। आज सिंचाई के कई आधुनिक साधन आ गए हैं, जिनमें टपक सिंचाई, ड्रिप सिंचाई, फव्वारा सिंचाई, रेनगन द्वारा सिंचाई, ट्यूबेल द्वारा सिंचाई, सोलर पंप से सिंचाई आदि प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○