Science, asked by sb7917500, 2 months ago

*सिंचाई का पारम्परिक साधन है:*

1️⃣ उतोलक तन्त्र
2️⃣ चैन पंप
3️⃣ ड्रिप तन्त्र
4️⃣ रहट​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ 4️⃣ रहट

सिंचाई के अनेक पारंपरिक साधन रहे हैं, जिनमें रहट द्वारा सिंचाई एक पारंपरिक साधन है।

रहट द्वारा सिंचाई एक पारंपरिक तकनीक है, इसमें एक धुरी से दो बैलों को बांध दिया जाता है और वह गोल-गोल चक्कर काटते रहते हैं। दूसरी ओर किसी कुएं के ऊपर एक चेन व रस्सी की सहायता से बाल्टियां बांधकर लटका दी जाती हैं। यह बाल्टी एक श्रृंखला के अंतर्गत होती हैं। जब बैल धुरी के चारों ओर घूमते हैं तो धुरी की चैन भी गोल-गोल घूमने लगती है और बाल्टियों में कुएं से पानी भर भरकर खेतों की ओर जाती नालियों में करता रहता है और पूरे खेत की सिंचाई हो जाती है।

 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions