सिंचाई की परिभाषा एवं महत्त्व लिखिये।
Answers
सिंचाई की परिभाषा =>
"फसलोंत्पादन में प्राकृतिक रुप से जल की आवश्यकता पूर्ति नहीं हो पाती अतः पौधे की वृद्धि एवं विकास के लिए कृत्रिम रुप से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसे सिंचाई (Irrigation) कहते हैंl
सिंचाई का महत्त्व =>
सिंचाई मिट्टी या जमीन के लिए पानी का एक बेहतरीन अनुप्रयोग है. यह कृषि फसलों, मरुस्थलीय क्षेत्रों में अच्छी तरह से नमी को कायम रखने में मृदा और वनस्पति की मदद करता है. इसके अलावा सिंचाई कृषि के उत्पादन में भी मदद करता है और शीतकाल में पाला के खिलाफ पौधों की रक्षा भी करता हैl
Hope it will helps ✌
Answer:
HELLO ✌️
सिंचाई की परिभाषा =>
सिंचाई की परिभाषा =>"फसलोंत्पादन में प्राकृतिक रुप से जल की आवश्यकता पूर्ति नहीं हो पाती अतः पौधे की वृद्धि एवं विकास के लिए कृत्रिम रुप से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसे सिंचाई (Irrigation) कहते हैंl
सिंचाई का महत्त्व =>
सिंचाई का महत्त्व =>सिंचाई मिट्टी या जमीन के लिए पानी का एक बेहतरीन अनुप्रयोग है. यह कृषि फसलों, मरुस्थलीय क्षेत्रों में अच्छी तरह से नमी को कायम रखने में मृदा और वनस्पति की मदद करता है. इसके अलावा सिंचाई कृषि के उत्पादन में भी मदद करता है और शीतकाल में पाला के खिलाफ पौधों की रक्षा भी करता हैl