Environmental Sciences, asked by rohitsingh9660, 1 year ago

सिंचाई किसे कहते है? सिंचाई की आधुनिक विधियो का विणॅन करो

Answers

Answered by rishikay0211
5
पोधों तक उनके विकास के लिए पानी पहूचाने को सिंचाई कहते है।
सिंचाई की आधुनिक विधियों के नाम हैं —
1. फ़व्वारा ( स्प्रिंक्लर) सिंचाई पद्धति-
इसमें फ़व्वारों तक पानी एक पम्प से
पहुँचाया जाता है। उसके बाद फ़व्वारे
ऊँचाई पे होने के करण अपनी नोज़ल
से पानी को सड़े में छिड़क देते हैं।
2. ड्रिप इरिगेशन— इसमें एक नलकी में
सुराग कर कर पोधे की जड़ में बूँद
बूँद करके पानी डाला जाता है। इससे
पानी की बचत होती है और जो पास
में ऐसे पोधे उग जाते हैं जो हमें नहीं
चाहिये उन्हें पानी नहीं मिलता और वो
ख़त्म हो जाते हैं।


Please mark as brainliest.
Similar questions