Hindi, asked by premrawatsingh1975, 6 months ago

संचार के साधन किसे कहते हैं उदाहरण सहित बताइए​

Answers

Answered by killer24devi68
0

Answer:

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में कुछ सार्थक चीन हो सके तो या प्रतीकों के माध्यम से विचारों या भावनाओं को आदान-प्रदान करते हैं तो उसे संचार कहते हैं।

जैसे- समाचार पत्र टेलीविजन रेडियो अत्याधुनिक संचार माध्यम है

Explanation:

MARK AS BRAINLIST UR Q !!!!!!!!!!

Answered by bhatiamona
0

संचार के साधन से तात्पर्य उन साधनों से होता है, जिनसे किसी भी तरह का संचार संपन्न होता है, चाहे वह मौखिक संचार हो, लिखित संचार हो, सांकेतिक संचार हो।

लिखित संचार के उदाहरण : समाचार पत्र, पत्रिकाएं, ईमेल, विभिन्न तरह के मैसेजिंग प्लेटफार्म या एप्स आदि।

मौखिक संचार के साधन : रेडियो, टेलीफोन, मोबाइल, लाउटस्पीकर आदि।

संकेतिक संचार के साधन : विभिन्न तरह के सांकेतिक चिन्ह आदि, जैसे सड़क किनारे यातायात के चिन्ह या सांकेतिक भाषा की मुद्रायें।

Similar questions