Chinese, asked by faeemsiddique838, 4 months ago

संचार माध्यम के कार्य​


Anonymous: hanji
Anonymous: hanji
Anonymous: hm
Anonymous: (҂`_´)
<,︻╦╤─ - -----
/﹋\.

Answers

Answered by Anonymous
55

\huge{\underline{\underline{\underline{\sf{\purple{ムɳรᏇɛƦ \: ࿐}}}}}}

संचार माध्यम (Communication Medium) से आशय है | संदेश के प्रवाह में प्रयुक्त किए जाने वाले माध्यम। संचार माध्यमों के विकास के पीछे मुख्य कारण मानव की जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना है। वर्तमान समय में संचार माध्यम और समाज में गहरा संबन्ध एवं निकटता है। इसके द्वारा जन सामान्य की रूचि एवं हितों को स्पष्ट किया जाता है। संचार माध्यमों ने ही सूचना को सर्वसुलभ कराया है। तकनीकी विकास से संचार माध्यम भी विकसित हुए हैं तथा इससे संचार अब ग्लोबल फेनोमेनो बन गया है।

संचार माध्यम, अंग्रेजी के "मीडिया" (मिडियम का बहुवचन) से बना है, जिसका अभिप्राय होता है दो बिंदुओं को जोड़ने वाला। संचार माध्यम ही संप्रेषक और श्रोता को परस्पर जोड़ते हैं। हेराल्ड लॉसवेल के अनुसार, संचार माध्यम के मुख्य कार्य सूचना संग्रह एवं प्रसार, सूचना विश्लेषण, सामाजिक मूल्य एवं ज्ञान का संप्रेषण तथा लोगों का मनोरंजन करना है।

संचार माध्यम का प्रभाव समाज में अनादिकाल से ही रहा है। परंपरागत एवं आधुनिक संचार माध्यम समाज की विकास प्रक्रिया से ही जुड़े हुए हैं। संचार माध्यम का श्रोता अथवा लक्ष्य समूह बिखरा होता है। इसके संदेश भी अस्थिर स्वभाव वाले होते हैं। फिर संचार माध्यम ही संचार प्रक्रिया को अंजाम तक पहुँचाते हैं।

⤴️⤴️⤴️⤴️⤴️⤴️⤴️⤴️⤴️

  \huge{\tt{\red{\underline{\underline{\huge{Høpê  \: ït  \: hëlps}}}}}}


Anonymous: xD
Anonymous: hm
Anonymous: ishiiiiii
Anonymous: haanjiii
Anonymous: aap bhi sweet ho ji
Anonymous: xD
Anonymous: alle keche tareef klu sb kuch forbidden h (╯ರ ~ ರ)
Anonymous: ha le sab kuch forbidden bata la h
Anonymous: haan
Anonymous: hm
Similar questions