English, asked by manishashinde99, 5 months ago

संचार माध्यम के रूप में पहले पक्षी या खत हुआ करते थे। आज इन माध्यमों में बहुत प्रगति हो गई है। आपके अनुमान से भविष्य में और क्या क्या हो सकता है? कल्पना करते हुए प्रारंभ से लेकर अब तक के सभी संचार माध्यमों के बारे में दो-दो पंक्तियाँ लिखिए।​

Answers

Answered by muskan10453
1

Explanation:

संचार माध्यम (Communication Medium) से आशय है | संदेश के प्रवाह में प्रयुक्त किए जाने वाले माध्यम। संचार माध्यमों के विकास के पीछे मुख्य कारण मानव की जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना है। वर्तमान समय में संचार माध्यम और समाज में गहरा संबन्ध एवं निकटता है। इसके द्वारा जन सामान्य की रूचि एवं हितों को स्पष्ट किया जाता है। संचार माध्यमों ने ही सूचना को सर्वसुलभ कराया है। तकनीकी विकास से संचार माध्यम भी विकसित हुए हैं तथा इससे संचार अब ग्लोबल फेनोमेनो बन गया है।

Answered by prithvi
1

Answer:

वैसे वैसे तो बहुत कुछ हो सकता है भविष्य में अभी कुछ कह सकते हो सकता है कुछ भी भविष्य में लेकिन जो अब मैं उससे बहुत बड़ा हो सकता है भविष्य में।

Similar questions