संचार प्रौद्योगिकी का अभिसरण क्या है?
Answers
Answered by
1
"संचार प्रौद्योगिकी अभिसरण क्या है यह निम्न प्रकार से स्पष्ट किया है
•सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ( ICT) का प्रयोग सूचना प्रोद्योगिकी (IT) के पर्यायवायी के रूप में किया जाता है। आई टी में वे सभी साधन शामिल होते है जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है।
• इस बात को हम दूसरे प्रकार से इस तरह कह सकते है कि आई सी टी में आई टी के साथ साथ दूरभाष संचार , प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो , वीडियो पराक्रम एवं प्रेषण सम्मिलित होता है।
•वर्तमान समय में सूचना प्रोद्योगिकी वाणिज्य और व्यापार का अभिन्न अंग बन गई है।
•संचार क्रांति के कारण अब इलेक्ट्रोनिक संचार को भी सूचना प्रोद्योगिकी का प्रमुख घटक माना जाता है।
"
Similar questions