Hindi, asked by sarkaranamika0, 2 months ago

संचार प्रक्रिया का पहला स्त्रोत कहलाता है-
Select one:
O A. संप्रेषक
OB. संकेत वाचन
OC. संचारक
OD. संकेतीकरण

Answers

Answered by mithileshjha670
0

Answer:

संचार प्रक्रिया का पहला स्त्रोत कहलाता है-

OB. संकेत वाचन

Answered by franktheruler
0

संचार का पहला स्त्रोत है संप्रेषण

सही विकल्प है ( A)

  • एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति तक सूचना पहुंचाना तथा उसे समझाना , यह प्रक्रिया संचार कहलाती है।
  • संचार द्वारा सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान अथवा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक स्थानांतरित किया जाता है ।
  • संचार निर्णय लेने तथा योजना बनाने का आधार है।
  • संचार द्वारा संगठन का कार्य कुशलता से व सुचारू रूप से होता है।
  • संचार प्रक्रिया के मुख्य घटक:
  • एन कोडिंग, ट्रांसमिशन का माध्यम,

डिकोडिंग , प्रतिक्रिया, प्रेषक , रिसीवर

आदि है।

  • जब संवाद होता है तो वक्ताओं के सामान्य तथा विशेष उद्देश्यों को पूर्ण करने की उम्मीद होती है। अधिकतर दो सामान्य उद्देश्य होते है राजी करना या सूचित करना । सूचित करने तथा राजी करने के बीच की रेखा निरपेक्ष नहीं है।
  • वाचन एक जटिल क्रिया है जिसमें पढ़ने की प्रक्रिया की जाती है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/29932680

https://brainly.in/question/40207083

Similar questions