Geography, asked by arathi763, 1 year ago

संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?
(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल

Answers

Answered by khushi769
15

संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

(A) क्षोम मण्डल

(B) समतल मण्डल

(C) आयन मण्डल✔️✔️✔️✔️

(D) क्षोभ मण्डल

Answered by dgmellekettil
0
Answer:
संचार उपग्रह आयन मंडल स्तर में स्थित रहता है।
Explanation:
आयन मंडल 80 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक वायु मंडल संस्तरों में स्थित रहता है वह वायुमंडल आयन मंडल कहलाता है।आयन मंडल में विद्युत आवेशित कण पाए गए हैं ,जो आयन कहलाता है । पृथ्वी से जो रेडियो तरंगे भेजी गई है वह रेडियो तरंगे इस संस्तर द्वारा वापस लौटा दी जाती है , कहने का तात्पर्य है कि पृथ्वी द्वारा भेजी गई रेडियो तरंगे इस वृत्त में परिवर्तित होकर पुनः पृथ्वी पर लौट आती है।
संचार उपग्रह अंतरिक्ष में रहने वाले एक कृत्रिम उपग्रह है, जिसका प्रयोग दूरसंचार के प्रयोजनों के लिए किया जाता है।संचार उपग्रह द्वारा मौसम का,जलीय तथा सागरीय दशाओं से संबंधित आंकड़े समुद्र तटों पर एकत्रित किए जाते हैं , जिससे आने वाले तूफानों की सूचना इस उपग्रह द्वारा हमें पहले ही प्राप्त हो जाती है । जिसके द्वारा समुद्र तटों पर रहने वाले लोगों की जिंदगी बचाना आसान हो जाता है।
Similar questions