Hindi, asked by bhagyabpbhagyabp714, 8 months ago

संचार व सूचना के विभिन्न मध्यम की चित्र सहित सूची बनाइए और हर एक से होने वाला लाभ तथा हानि का चार पांच वाक्य में विवरण लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है,

जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं

जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है।

दूसरे शब्दों में, आईसीटी (ICT) में आईटी (IT) के साथ-साथ दूरभाष संचार,

प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो और वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।

[1] इस अभिव्यक्ति का सबसे पहला प्रयोग 1997.

[2] में डेनिस स्टीवेंसन द्वारा ब्रिटेन की सरकार

को भेजी गई एक रिपोर्ट में किया गया था एवं सन 2000 में ब्रिटेन के नये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संबंधी दस्तावेजों द्वारा प्रचारित इसका प्रचार किया गया।

☸ Mᴀʀᴋ As BʀᴀɪɴʟɪsT ☸

Similar questions