Hindi, asked by hardikn4059, 1 year ago

सोचो तुम एक अँधेरे कमरे में हो , वहाँ से बाहर कैसे निकलोगे

Answers

Answered by mahiverma
6
darwaza khol ke hi niklenge
Answered by KrystaCort
2

यदि मैं एक अंधेरे कमरे में हूँ तो वहां से बाहर निकलने के लिए मैं निम्नलिखित उपाय करूंगी |

Explanation:

यदि मैं एक अंधेरे कमरे में हूँ तो वहां से बाहर निकलने के लिए मैं निम्नलिखित उपाय करूंगी:

  • सबसे पहले मैं अपने आस पास रखी सभी वस्तुओं को छूकर महसूस करूंगी और यह पता लगाने की कोशिश करूंगी कि दरवाजा किस तरफ है।
  • यदि मुझे किसी भी तरफ दरवाजा नहीं पता चलता है मैं तो मैं कुछ छोटी वस्तु उठाकर दीवार की तरह फेकना शुरू करूंगी क्योंकि उससे यदि लोहे का दरवाजा होगा तो वह उस पर अवश्य आवाज करेगा और मुझे निर्देश मिल जाएगा कि मुझे किस दिशा में जाना है।
  • यदि कमरे में बहुत अधिक अंधेरा होगा तो मैं कमरे में रखे टेलीफोन से किसी को फोन कर मदद मांगूंगी और फिर उनकी मदद से बाहर निकल आऊंगी।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions