Hindi, asked by subhakunnath1980, 8 months ago

सूचना : 'बीरबहूटी' कहानी का यह अंश पढ़ें और नीचे दिये प्रश्नों के उत्‍तर लिखें।

पाँचवीं कक्षा का रिज़ल्ट आ गया। दोनों छठीं में आ गये। यह स्कूल पाँचवीं तक ही था । "साहिल अब तुम कहाँ पढ़ोगे? " बेला ने पूछा।" और तुम कहाँ पढ़ोगी बेला? " साहिल ने पूछा। "मेरे पापा कह रहे थे कि तुझे राजकीय कन्या पाठशाला में पढ़ाएँगे और तुम?" "मुझे अगले साल अजमेर भेज देंगे। वहाँ एक हॉस्टल है घर से दूर वहाँ अकेला रहूँगा।"

1. साहिल और बेला फुलेरा का स्कूल छोड़नेवाले थे। क्यों? [1]

(क) फुलेरा का स्कूल अच्छा नहीं था।

(ख) फुलेरा का स्कूल घर से दूर था।

(ग) फुलेरा का स्कूल पाँचवीं तक ही था।

(घ) फुलेरा का स्कूल साहिल और बेला को पसंद नहीं था।

2. ऊपर के प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें। [4]

Answers

Answered by bhumilakum1212
4

Answer:

ख Answer hau

l think it helps you

Similar questions