Hindi, asked by adityadabur12, 4 days ago

सूचना एवं संचार माध्यमों की बढ़ती लोकप्रियता के
कारण पत्र-लेखन पीछे छूट गया है। पत्र-लेखन के महत्व
पर प्रकाश डालते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by sonayadav6508
19

Answer:

8/10 लाजपत नगर,

हाजीपुर, उत्तर प्रदेश, 232101

प्रिय मित्र,

मैं, आशा करता हूं कि तुम कुशल और स्वस्थ हो। मित्र बहुत खुशी की बात है आज हम डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके हैं। हमारा हर काम डिजिटल रुप से हो रहा है। हमारा फोन ही हमारा बैंक है जीवन का आधार है। परंतु अाज इसी संचार के कारण पत्र लेेखन का माध्यम हमसे दूर हो रहा है। हमें इसके महत्व को समझना होगा क्योंंकि आज भी कोई कार्यलयी क्षेत्र में कार्य के लिए पत्र लिखना होता है तब बहुत लोग लिख नहीं पाते हैं पढ़े-लिखे होने के नाते भी।

परंतु अगर हम इसे अपने अभ्यास में बनाकर रखेंगे तो पत्र लिखने में सुविधा होगा। इसलिए मित्र चलो आज से हम पत्र लेखन को अभ्यास में रखेंगे।

तुम्हारा मित्र

अभी।

Similar questions