Hindi, asked by amriyarais, 5 months ago

सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
१) अधोरेखित शब्दों के भेद लिखिए। - तब उनकी पत्नी चिंतित हुई।​

Answers

Answered by ponila
0

Answer:

'dyrsyrsytd Dr sgudgud8f எச்டி dud'dyrsyreytdguddytdyduf if_$$€€=$$7_$8$_$$_%_%

Answered by bhatiamona
3

अधोरेखांकित शब्द स्पष्ट नही है.. तीन शब्दों के भेद इस प्रकार होंगे..

तब उनकी पत्नी चिंतित हुई।​

उनकी = पुरुषवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले) और श्रोता (सुननेवाले) तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

पत्नी = जातिवाचक संज्ञा

जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।

चिंतित = भाववाचक विशेषण

किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9584210

09. धीरे-धीरे चलो' । वाक्य में रेखांकित पद है :

(1) जातिवाचक संज्ञा | (2) भाववाचक संज्ञा

(3) अनिश्चयवाचक क्रिया विशेषण (4) रीतिवाचक क्रिया विशेषण

Similar questions