Hindi, asked by sdhillon810, 2 months ago

सूचना लेखन आपने अपना नाम बदल कर रोहन
से
राहुल रख लिया इसके लिए अखबार के माध्यम
से सभी को सुचित करते
में
सूचना तैयार करें।


Answers

Answered by rajkapurbhardwaj02
10

(4) नाम बदलने की सूचना देने के लिए सूचना लेखन

केंद्रीय विद्यालय, द्वारका, नई दिल्ली

(सूचना)

दिनांक 17 सितंबर, 20XX

नाम बदलने की सूचना

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि मैंने अर्थात कक्षा दसवीं की छात्रा कु. अभिलाषा सुपुत्री श्रीमती एवं श्रीमान विनय कपूर, निवासी-B ब्लॉक, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली ने प्रशासनिक कारणों से अपना नाम रोहन से बदलकर 'राहुल' रख लिया है। भविष्य में 'राहुल' नाम का प्रयोग ही मान्य होगा।

राहुल

कक्षा-दसवीं 'अ'

नाम, पता, आवास,कंपनी, बैंक खाता आदि बदलने संबंधी सूचनाओं में निम्न बिंदुओं का होना आवश्यक है

*पुराना नाम, पता, कंपनी आदि

*बदला हुआ नाम, पता, कंपनी आदि

*संबोधित किए जाने वाले व्यक्ति/संस्था का उल्लेख

*बदलने का कारण

*माता-पिता का नाम

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Similar questions