Hindi, asked by rowedy, 3 months ago

सूचनानुसार कालपरिवर्तन कीजिए। (कोई दो) (2)
() देसी कंपनी ने रेफ्रिजरेटर बनाया। (सामान्य वर्तमानकाल)
(ii) इस्से मेरा स्वास्थ्य ठिक हो जाएगा। (सामान्य भूतकाल)
(iii) मै दो-चार दिन में ही यह गाँव छोड दूंगा।
(अपूर्ण भूतकाल)​

Answers

Answered by shishir303
0

दिये गये वाक्यों का निर्देशानुसार काल परिवर्तन इस प्रकार होगा...

(i) देसी कंपनी ने रेफ्रिजरेटर बनाया। (सामान्य वर्तमानकाल)

देसी कंपनी रेफ्रिजरेटर बनाती है।

(ii) इससे मेरा स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। (सामान्य भूतकाल)

इससे मेरा स्वास्थ्य ठीक हो गया।

(iii) मैं दो-चार दिन में ही यह गाँव छोड दूंगा। (अपूर्ण भूतकाल)​

मैं दो-चार दिन में ही ये गाँव छोड़ रहा था।

✎... काल के तीन भेद उनके उपभेद इस प्रकार हैं...

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्यकाल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(१) अब हम उसका प्रयोग कर सकेंगे । (अपूर्ण वर्तमान काल)

https://brainly.in/question/24268823

लड़का आया था किस काल का उदाहरण है?

https://brainly.in/question/36182549

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions