सूचनानुसार कालपरिवर्तन कीजिए। (कोई दो) (2)
() देसी कंपनी ने रेफ्रिजरेटर बनाया। (सामान्य वर्तमानकाल)
(ii) इस्से मेरा स्वास्थ्य ठिक हो जाएगा। (सामान्य भूतकाल)
(iii) मै दो-चार दिन में ही यह गाँव छोड दूंगा।
(अपूर्ण भूतकाल)
Answers
Answered by
0
दिये गये वाक्यों का निर्देशानुसार काल परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(i) देसी कंपनी ने रेफ्रिजरेटर बनाया। (सामान्य वर्तमानकाल)
➲ देसी कंपनी रेफ्रिजरेटर बनाती है।
(ii) इससे मेरा स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। (सामान्य भूतकाल)
➲ इससे मेरा स्वास्थ्य ठीक हो गया।
(iii) मैं दो-चार दिन में ही यह गाँव छोड दूंगा। (अपूर्ण भूतकाल)
➲ मैं दो-चार दिन में ही ये गाँव छोड़ रहा था।
✎... काल के तीन भेद उनके उपभेद इस प्रकार हैं...
- वर्तमान काल
- भूतकाल
- भविष्यकाल
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
(१) अब हम उसका प्रयोग कर सकेंगे । (अपूर्ण वर्तमान काल)
https://brainly.in/question/24268823
लड़का आया था किस काल का उदाहरण है?
https://brainly.in/question/36182549
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions