Hindi, asked by minammiyu40, 3 months ago

सूचना और समाचार के अंतर को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

पत्रकारिता का संबंध सूचनाओं को संकलित और संपादित कर आम पाठकों तक पहुँचाने से है। लेकिन हर सूचना समाचार नहीं है। पत्रकार कुछ ही घटनाओं, समस्याओं और विचारों को समाचार के रूप में प्रस्तुत करते हैं। किसी घटना के समाचार बनने के लिए उसमें नवीनता, जनरुचि, निकटता, प्रभाव जैसे तत्त्वों का होना ज़रूरी है।

Answered by shishir303
0

सूचना और समाचार के अंतर को स्पष्ट कीजिए​।

सूचना और समाचार में मुख्य अंतर यह है कि सूचना किसी जानकारी का एक संग्रह होती है। सूचना आवश्यक नहीं किसी घटना से संबंधित हो। वह किसी भी तरह की जानकारियों का एक समुच्चय हो सकता है, जबकि समाचार किसी घटना से जुड़ा होता है। यह घटना समसामयिक अथवा गैर समसामयिक हो सकती है। यह घटना आसपास के परिवेश, दूरदराज के क्षेत्रों अथवा किसी भी तात्कालिक क्रिया से संबंधित घटना हो सकती है।

सरल शब्दों में कहें तो में सूचना जानकारियों का संग्रह है जबकि समाचार किसी घटित घटना के बारे में लोगों को अवगत कराने की एक प्रक्रिया है।

#SPJ3

Learn more...

क. किसी भी माध्यम का लेखक किसके लिए लिखता है?

ख. संचार का सबसे पुराना माध्यम?

ग. नेट साउंड किससे संबन्धित है?

घ. हिंदी नेट पत्रकारिता की पहली पत्रिका?

च. समाचार के ककार?

https://brainly.in/question/37904836

तुरंत घटी घटनाओं का संचालन जनसंचार के किस माध्यम में संभव नहीं है

https://brainly.in/question/38372799

Similar questions