Hindi, asked by parameterskumar02, 4 months ago

सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं ? इस कथन पर अपने विचार साझा करें 

Answers

Answered by parkjimin199525
6

Answer :

आप इस इकाई में क्या सीख सकते हैं | बच्चों में भाषा कौशल विकसित करने के लिए

Answered by shishir303
0

सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं। (विचार)

सोचने और तर्क करने बातचीत करने से ही विकसित होते हैंय़ इस बात में कोई संदेह नहीं है। जब हम किसी से बातचीत करते हैं तो सामने वाला यदि कोई पक्ष रखता है जो प्रतिवेदन में हम अपना पक्ष रखते हैं। अपना पक्ष रखने के लिए हम अपने तथ्य रखते हैं, अपने तर्क देतें है। हम बातों को सुनते है, समझते हैं, फिर सोचकर अपना तर्क देते हैं।  इसी कारण हमारे अंदर बातचीत करने से सोचने की शक्ति बढ़ती है तर्क देने की क्षमता विकसित होती है।

इसलिये स्पष्ट है कि बातचीत करने से सोचने और तर्क करने के कौशल विकसित होते हैं।

Similar questions