Social Sciences, asked by meerakushwaha1998, 1 month ago

सूचना संप्रेषण उपागम की संरचना के कितने सोपान हैं ?
L
f infomotion
and
2
communi​

Answers

Answered by bhatiamona
2

सूचना संप्रेषण उपागम की संरचना के कितने सोपान है​ ?

सूचना संप्रेषण उपागम की संरचना के निम्निलिखित सोपान हैं...

  • भाषा
  • चित्र
  • पुस्तक
  • इंटरनेट
  • टेलीविजन
  • रेडियो

यह सभी सूचना संप्रेषण उपागम की सरंचना के सोपान है | इनके माध्यम से हम तरह-तरह की जानकारी किसी भी स्थान में रह कर प्राप्त कर सकते है |

भाषा और संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसान हो गया है | संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |

जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत सुविधा हो गयी है | मीडिया की सहायता से घर पर ही हर सूचना प्राप्त हो जाती है।

भारत में आज जितनी भी भाषाएं बोली जाती हैं, जिसके माध्यम से वह संप्रेषण और विचार-विमर्श ही नहीं कर सके बल्कि जिसका कोई वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक आधार भी हो। पहली बार किसी भाषा का आविष्कार हुआ था तो वह संस्कृत भाषा थी। लोगों ने भाषाओं का विकास किया और उसे अपने देश और धर्म की भाषा बनाया। उन सभी से पहले संस्कृत, प्राकृत, पाली, अर्धमागधी आदि भाषाओं का प्रचलन था। भाषा और संचार के माध्यम से देश बहुत प्रगति हुई है |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

यदि आप किसी माध्यम से कोई information यानि सूचना का अध्यन करते है तो communication यानि संप्रेषण के द्वारा समझाने का प्रयत्न करते हैं। सूचना के लिए चित्र, पुस्तक और इंटरनेट जैसे कई माध्यम है जिनके आभाव में हम जानकारी का विश्लेषण करते है। संप्रेषण के बिना सूचना की प्राप्ति अधूरी है।

Similar questions