Chemistry, asked by prathvirajmarkam, 5 months ago

स-CH4, में किस प्रकार का संकरण पाया जाता हैं।​

Answers

Answered by rihuu95
0

Answer:

CH4, में इस  प्रकार का संकरण पाया जाता हैं-

CH 4 में कार्बन का Sp 3 संकरण होता है , कार्बन के चार अर्द्धपूरित Sp 3 संकर कक्षक हाइड्रोजन की अर्द्धपूरित 1s कक्षक अतिव्यापन कर चार सिग्मा बंध बनाते है जिससे इसकी ज्यामिति चतुष्टफलकीय तथा बंध कोण 109′ 28′ का होता है।

Explanation:

संकरण - परमाणु के संयोजी कोश में उपस्थित लगभग समान ऊर्जाभिन्न आकृति के कक्षकों के आपस में संयुक्त होकर ऊर्जा को पुनः वितरण कर समान ऊर्जा एवं समान आकृति के उतने ही कक्षकों के बनने की प्रक्रिया संकरण कहलाती है।

CH4 में, केंद्रीय परमाणु संकरण से गुजरता है जिसमें एक 2s और तीन 2p परमाणु कक्षक शामिल हैं। उत्तेजित अवस्था में, प्रत्येक कक्ष एकल रूप से अधिकृत कर लिया जाता है।

Similar questions