सांड को मार गिराने की घटना से मिलने वाले प्रेरक तथ्यों का वर्णन प्रमाण के साथ करें?
Answers
Answered by
1
Answer:
हीरा मोती दो बैलों की की जोड़ी थी जो हमेशा साथ रहते थे. बहुत दिनों साथ रहते-रहते दोनों में भाईचारा हो गया । दोनो आमने-सामने या आस-पास बैठे हुए एक दूसरे से मूक भाषा में विचार-विनिमय करते थे. नाँद में खली-भूसा पड़ जाने के बाद दोनों साथ ही उठते, साथ नाँद में मुँह डालते और एक मूँह हटा लेता, तो दूसरा भी हटा लेता I ये लोग जब झुरी के साले के यहाँ से भागे तो रस्ते में सांड मिल गया. दोनों ने सांड का डट के मुकाबला किया और उसे झाख्मी कर क्र भागने पर मजबूर कर दिया.
इससे यह सन्देश मिलता है की एकता में बल होता है. अगर हम एक के रहें तो हमसे ताकतवर शत्रु भि हमारा कुछ बिगड़ नहीं सकता.
Explanation:
Similar questions