Hindi, asked by saritaverma4231, 2 months ago

सोडियम सल्फेट विलयन को बेरियम क्लोराइड विलयन में मिलाने पर होने वाला एक
प्रेक्षण लिखिए। इस प्रेक्षण के लिए जिम्मेदार रासायनिक अभिक्रिया का नाम भी
लिखिए।
1​

Answers

Answered by adarshsingh1785
1

Answer:

NASO4+BaCl2-------NaCl2+BaSo4

pratisthapan abhikriya

Answered by lchangeriwal
2

आवश्यक सामग्री

एक शंक्वाकार फ्लास्क

10ml परखनली

मापने सिलेंडर

धागा

काग

इलेक्ट्रॉनिक तुला

बेरियम क्लोराइड (BaCl2) विलयन

सोडियम सल्फेट (Na2SO4) विलयन

कार्यविधि : एक असली प्रयोगशाला में:

एक मपक सिलेंडर में 5 ml सोडियम सल्फेट विलयन ले और इसे एक शंक्वाकार कुप्पी में इसे डाले|

एक दुसरे मापक सिलिंडर में 5 ml बेरियम क्लोराइड विलयन ले और इसे एक 10 ml परखनली में डाले|

परखनली को एक धागे से बाँधे और उसे शंक्वाकार कुप्पी में ध्यान से लटकाए, ताकि दो विलयन आपस में घुल न जाए|

एक काग ले और उस से शंक्वाकार कुप्पी बंद करे ताकि परखनली पर लगा हुआ धागा अपने जगह दृढ़ता से रहे|

कुप्पी ध्यान से उसे इलेक्ट्रॉनिक तुले पर रख के वज़न तौले और पाठ्यांक नोट करे|

तुले से कुप्पी ले एक तरफ झुकाए और घुमाए ताकि परखनली का बेरियम क्लोराइड बाहर फैल जाए और कुप्पी के सोडियम सलफेट विलयन से मिलकर बेरियम सलफेट (BaSo4) का एक सफेद अवक्षिप्त और सोडियम क्लोराइड की एक जलीय विलयन (NaCl) बनता है|

अभिक्रिया के खत्म होने के लिए 10 मिनट इंतज़ार करे| सफेद अवक्षिप्त कुप्पी के नीचे बस जाता है|

फिर से कुप्पी ले और उसके सामग्री का वजन नापे और पाठ्यांक नोट करे|

कार्यविधि: सिमुलेटर में

सिम्युलेटर शुरू करने के लिए , 5 मिलीलीटर सोडियम सल्फेट विलयन युक्त मापने सिलेंडर पर क्लिक करके उसे शंक्वाकार कुप्पी में डाले।

10 मिलीलीटर परखनली में डालने के लिए 5 मिलीलीटर बेरियम क्लोराइड विलयन युक्त मापने सिलेंडर पर क्लिक करें।

धागे से परखनली बाँधने के लिए धागे पर क्लिक करें।

आगे बढ़ने के लिए बटन 'अगला कदम' पर क्लिक करें।

शंक्वाकार कुप्पी में लटकाने के लिए परखनली पर क्लिक करें।

शंक्वाकार कुप्पी को एक काग से बंद कर दिया जा रहा है।

तुले पर रखकर सभी सामग्री के साथ वजन तौलने के लिए शंक्वाकार फ्लास्क पर क्लिक करें।

तुले के पाठ्यांक को नोट करे|

शंक्वाकार कुप्पी को तरफ झुकाकर घुमाके दोनों विलयन मिलाने के लिए क्लिक करे , एक सफेद अवषिप्त का गठन होता है।

अनुमान देखने के लिए जानकारी आइकन पर क्लिक करें।

फिर से वजन तौलने के लिए शंक्वाकार फ्लास्क पर क्लिक करें।

फिर से तुले के पाठ्यांक को नोट करे|

अनुमान देखने के लिए जानकारी आइकन पर क्लिक करें।

आप कभी भी 'रीसेट' बटन पर क्लिक करके प्रयोग को फिर से कर सकते है|

निष्कर्ष

उपकरणों का कुल द्रव्यमान + अभिकारकों का द्रव्यमान = (M + m1) g

परखनली का बेरियम क्लोराइड विलयन जब शंक्वाकार कुप्पी के सोडियम सल्फेट विलयन के साथ मिल जाता है, तब एक सफेद अवषिप्त का गठन होता है।

उपकरणों का कुल द्रव्यमान + उत्पादों का द्रव्यमान = (M + m2) g

प्रेक्षण

बेरियम क्लोराइड के जलीय विलयन सोडियम सल्फेट से अभिक्रिया करके बेरियम सल्फेट की एक सफेद अवषिप्त और सोडियम क्लोराइड का एक जलीय विलयन का गठन होता है।

रासायनिक अभिक्रिया मे , अभिकारकों का कुल द्रव्यमान = उत्पादों का कुल द्रव्यमान

क्योंकि उपकरणों का कुल द्रव्यमान M स्थिरांक रहता है|

ऐसे द्रब्यमान संरक्षण का नियम सत्यापित है|

सावधानियाँ:

उपकरणों की व्यवस्था करते समय, और उपकरणों अभिकारकों के कुल द्रव्यमान का पहला पाठ्यांक लेते समय, ध्यान दे की प्रज्वलन नली का बेरियम क्लोराइड विलयन बाहर न निकले और शंकाकार कुप्पी के सोडियम सलफेट विलयन से घुल न जाए|

रासायनिक अभिक्रिया शुरू करने के लिए, कुप्पी को एक तरफ झुकाके घुमाए ताकि प्रज्वलन नली का बेरियम क्लोराइड विलयन बाहर निकले और कुप्पी के सोडियम सलफेट विलयन से घुल जाए|

Similar questions