Hindi, asked by nogero9, 17 days ago

संडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख देते हुए अपने मित्रको पत्र लिखिर​

Answers

Answered by madhavisisode
5

Answer:

प्रिय मित्र सौरभ ,

नमस्ते

          मैं कुशल पूर्वक हूं विश्वास करता हूं कि तुम भी सपरिवार कुशल हो गई बहुत दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं मिला तो मैंने सोचा कि मैं ही तुम्हें मित्र लिखूं सौरभ तुम्हें तो पता ही है कि मैं वाहन बहुत तेजी से चलाता हूं

गाड़ी धीमी चलाने में मुझे कोई मजा नहीं आता किंतु अब अपने चाचा जी की प्रेरणा से मुझे यातायात के नियमों की जानकारी मिल गई मैं चाहता हूं कि तुम भी इस नियमों का पालन करो ताकि हम दुर्घटनाओं के शिकार ना हो सके जीवन अमूल्य है सुरक्षित तरीकों को अपनाकर हम अपने जीवन की रक्षा कर सके तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सकेसरकार द्वारा यातायात के प्रभाव के लिए सड़क में समांतर काली और सफेद रखें बनी होती है पैदल यात्रियों को जेबरा क्रॉसिंग से सड़क पार करनी चाहिए और पैदल चलने वालों के लिए साइड बुक बना रहता है उसका प्रयोग करना चाहिए बीजेपी चौराहों में सिग्नल लगी रहती है

हमें उनका उचित प्रयोग करना चाहिए जैसे पीली बत्ती धीमी धीमी गति से चलने का संकेत देती है हरी बत्ती आगे चलने का तथा लाल बत्ती रुकने का संकेत देती है किसी भी दिशा में मरने से पहले दिशा सूचक लाइट का प्रयोग करना चाहिए चौराहे पर हमेशा गाड़ी की रफ्तार धीमी कर सावधानी बरतनी चाहिए अगर किसी कारणवश हमें अचानक रुक ना पड़े तो सुरक्षा पूर्वक गाड़ी को सड़क की बाई तरफ से रोकना चाहिए

अगर आप कार में है और किसी खतरे को देखकर अचानक गाड़ी रोक रहे हैं तो कार की आपातकालीन बत्ती जलाने चाहिए रोशनी वाले पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करनी चाहिए अगले वाहन से पर्याप्त दूरी बना कर चलना चाहिए लेन बदलने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से इंडिकेटर और हाथ का प्रयोग करना चाहिए

वाहन चलाते समय कभी भी ईयर फोन लगाकर गाने सुनना या मोबाइल पर बात करते-करते गाड़ी चलाने नहीं खिलाना चाहिए यह दुर्घटनाओं को बुलाना है यातायात के सभी नियमों का पालन करने के लिए कानून की धारा 119 व्यवहार में आती है खतरनाक लापरवाही ढंग से गाड़ी चलाने पर धारा 184 लागू होती है धारा 185 में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर ₹2000 जुर्माना या छह माह की सजा या फिर दोनों एक साथ हो सकती हैवह तो इस प्रकार इस छोटी सुपुत्र से मैंने आपको सड़क की सारी वह जानकारी दे दी जो कि एक व्यक्ति कुछ जानना जरूरी है हमें यह सभी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि यातायात से होने वाले संभावित खतरे को टाला जा सके

आशा करता हूं तुम भी इन सभी नियमों का पालन करोगे और अपने जीवन को सुरक्षित रखोगे घर में माता जी पिता जी को मेरा प्रणाम कहना भाई अशोक और बहन को मेरा प्यार और इस प्रश्न का उत्तर जरुर देना

 आपका दिन शुभ रहे

   मित्र   तुम्हारा                                                                          

    राजीव

Explanation:

Similar questions